मुझे
बेहद मोहब्बत है
तेरे कदमो की आहट से
तेरी इस
मुस्कराहट से...
तेरी बातों की खुशबू से
तेरी आँखों के जादू से....!!!
तेरी दिलकश
अदाओं से...
तेरी कातिल
जफ़ाओं से....!!!
मुझे बेहद मोहब्बत है.....!!!
तेरी राहों में
रुकने से....
तेरी पलकों के
झुकने से....
तेरे होंठो के
हिलने से...
सहर -ओ -शाम हाथों पे
तेरा ही नाम लिखने से....!!!

तेरे गुस्से -अदावत से...
तेरी बे-वजह
शिकायत से...
कहा तक कहूं
सनम मेरे .....
तेरी हर एक आदत से
मुझे बेहद ..मोहब्बत है....!!!