मोहब्बत जीत जाएगी अगर तुम मान जाओ तो मेरे दिल में तुम ही तुम हो ये आखिर जान जाओ तो ...!!!
मेरे दिलबर कसम तुमको कभी ना दूर जाना तुम मेरी चाहत बुलाती है कभी ना भूल जाना तुम ....!!!
कि मुश्किल आजमाइश में मुझे ना डाल जाना तुम हकीकत मान जाओ तुम कि मुझको जान जाओ तुम ....!!! किसी को आजमाने में किसी का दिल दुखाने में कि दिल को तोड़ जाने में तन्हा छोड़ जाने में हासिल कुछ नहीं होता ....!!!
मिलन की आरजू करना... सफ़र की जुस्तजू करना.... जो तुम मायूस हो जाओ तो मुझ से गुफ्तगू करना.... ये अक्सर हो भी जाता है .. की कोई खो भी जाता है.... मुकद्दर को सताओगे तो फिर ये .. सो भी जाता है....!!!
अगर तुम हौसला रखो.... वफ़ा का सिलसिला रखो... जो तुम से प्यार कर बैठे तो उस से राब्ता रखो....!!! मै ये दावे से कहता हूँ.... कभी बदनाम न होवोगे मोहब्बत को समझ जाओ... कभी नाकाम न होवोगे.....!!!