कभी जो हम नहीं होंगे ....
कहो किस को बताओगे ...?
वो अपनी उलझने सारी ...
वो बेचैनी में डूबे पल ...?
वो आँखों में छुपे आँसू ...?

किसे फिर तुम दिखाओगे ...?
कभी जो हम नहीं होंगे ...
बहुत बेचैन होवोगे तुम ...
बहुत तन्हा रह जाओगे ..!!!
अभी भी तुम नहीं समझे ...
हमारी अनकही बातें ...
मगर जब याद आयेंगे ..
बहुत तुम को रुलायेंगे ...!!!
मगर….
बहुत चाहोगे फिर भी तुम ....!!!