Monday, October 8, 2012
कभी "टूटा" नहीं करते....!!!!
....
जियेंगे अब .. जुदा हो कर
मेरी आवाज भी तुमको
कभी ये सोचना भी मत
कि ...
रवायत है.....
गिले शिकवे करो मुझसे....
मगर एक बात याद रखना तुम...
हवाएं
कभी छूटा नहीं करते ...
मुझ से जादा ...!!!!

मुझ से जादा ...
कोई अगर तुम्हे चाहे तो....
मेरे हाथों से अपना ....
हाथ छुड़ा लेना.....!!!
मेरे दिल से अपनी
चाहत उठा लेना...!!!
तोड़ देना ..
प्यार की जंजीरें....!!!
मिटा लेना
अपने हाथों से लकीरें....
मेरी आँखों से
अपने ख्वाब....
और
ख्वाबो से
मेरी तस्वीर मिटा लेना....!!!

मगर
याद रखना .....
मेरी शर्त ये है ....जाना.....!!!
"मुझसे जादा ....कोई अगर तुम्हे चाहे तो....!!!"
Subscribe to:
Posts (Atom)